Guidelines
*प्रवेश सम्बन्धी दिशा-निर्देश *
⇒ प्रवेश लेने से पहले संस्थान की नियमावली को अवश्य अध्ययन कर लें, तत्पश्चात् ही प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करें।
⇒ प्रवेश प्रक्रिया दो चरणों में होती है, जिसमें प्रथम चरण में प्रवेश हेतु पंजीकरण करना होता है, तत्पश्चात् पंजीकरण शुल्क जमा कर द्वितीय चरण में पूर्ण आवदेन पत्र भर कर, समस्त शैक्षणिक/अन्य आवश्यक प्रपत्रों की स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ प्रवेश कार्यालय में जमा करना होता है।
⇒ आपके द्वारा चयनित पाठ्यक्रम की निर्धारित न्यूनतम शुल्क जमा होने के पश्चात् ही प्रवेश पूर्ण माना जायेगा।
⇒ संस्थान में जमा की गयी शैक्षणिक अन्य किसी भी मद में प्राप्त शुल्क नॉन-रिफण्डेबल है, प्रवेश के पश्चात् जमा शुल्क की वापसी का कोई प्रावधान नहीं है एवं न ही प्रवेश किसी भी परिस्थिति में निरस्त होगा।
(प्रबंधतंत्र)
*शुल्क जमा सम्बन्धी दिशा-निर्देश *
⇒ संस्थान में दिनांक 01-01-2025 से नगद शुल्क जमा करना पूर्ण रूप से बन्द हो जायेगा, विषम परिस्थिति में (कार्यालय अधीक्षक) के आदेशानुसार ही नगद शुल्क संस्थान के कैश काउण्टर पर जमा होगी एवं शुल्क जमा करने के उपरान्त शुल्क रसीद काउण्टर से अवश्य प्राप्त कर लें, अन्यथा संस्थान की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
⇒ अगर कोई छात्र-छात्रा अनाधिकृत व्यक्ति को शुल्क जमा करने हेतु नगद या ऑनलाइन देता है, तो उसके लिए छात्र-छात्रा की स्वयं की जिम्मेदारी होगी, न कि एम.एल.एस. ग्रुप की।
⇒ ऑनलाइन जमा शुल्क रसीद का सत्यापन स्वयं से रसीद पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन करके किया जा सकता हैं एवं ऑन-लॉइन जमा शुल्क रसीद का सत्यापन कैश काउण्टर पर अवश्य करवा लें।